एबीवीपी ने दर्शनलाल जैन को दी श्रद्धांजलि

गुरुग्राम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुग्राम ने विभिन्न महाविद्यालयों में सामाजिक कार्यों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 12 Feb 2021 10:40 PM
share Share

गुरुग्राम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुग्राम ने विभिन्न महाविद्यालयों में सामाजिक कार्यों के लिए पद्मभूषण से सम्मानित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत संघचालक स्व.दर्शनलाल जैन की श्रद्धांजलि सभा की। इसमें द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम विश्वविद्यालय, सोहना के निरंकारी महाविद्यालय में कॉलेज कार्यकारिणी छात्र-छात्राओं ने दर्शनलाल जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिला संगठन मंत्री डॉ लखविंदर चौधरी ने कहा कि दर्शनलाल जैन स्वतंत्रता सेनानी थे। वह असहयोग आंदोलन में भाग लिया था। कई शिक्षण संस्थानों की उन्होंने नींव रखी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में रहकर सम्पूर्ण जीवन समाज हित और राष्ट्र हित में लगा दिया। विभाग संयोजक गौरव ने कहा कि वह एबीवीपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। बाबूजी नाम से पहचाने वाले दर्शनलाल जैन सरस्वती नदी शोध कार्य से भी जुड़े थे। जिला संयोजक पारिजात ने कहा कि उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।उनके कार्य हमें ऊर्जा प्रदान करते हैं। ऐसे महान विभूति का दुनिया को अलविदा कहना एक भारी क्षति है। इस मौके जिला मीडिया प्रमुख आशीष राजपूत, नगर मंत्री योगेश, संजू कुमार, बलदेव, कपिल, दिवाकर, दिनेश, रितेश समेत कई छात्र उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें