Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवAakash gangster of 25 thousand arrested has committed 24 incidents

25 हजार का इनामी गैंगस्टर आकाश गिरफ्तार,24 वारदातों को दे चुका है अंजाम

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। हत्या के प्रयास के मामले में दो महीने से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा पालम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 12 Jan 2021 05:40 PM
share Share

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

हत्या के प्रयास के मामले में दो महीने से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा, पालम विहार ने सोमवार रात गढ़ी हरसरु से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके साथी जसवीर उर्फ जस्सा निवासी अमरगढ़ नरवाना, जिला जींद को भी पकड़ा है।

गैंगस्टर आकाश उर्फ आशु 24 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिनमें अपहरण, झपटीमारी, अवैध हथियार रखने, हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। पुलिस हत्या के प्रयास मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हत्या के प्रयास मामले में वह मुख्य आरोपी है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में पता किया जाएगा। वह हथियार कहां से लिए थे, इसकी पूरी जानकारी हासिल की जाएगी।

रंजिश में गैंगस्टर आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 15 नवंबर गांव बामड़ौली में कार हटाने के विवाद पर पड़ोसी पर लाठी-डंडों से हमला किया। गैंगस्टर और उसके साथियों ने 30 ज्यादा गोलियां भी चलाई थीं, जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए थे। वारदात के बाद सभी बदमाश फरार हो गए थे।

दूसरे जिलों में छिपता घूम रहा था गैंगस्टर

वारदात को अंजाम देने के बाद गैंगस्टर आकाश उर्फ आशु ने गुरुग्राम को छोड़ दिया था। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ फतेहाबाद, जींद, पंजाब और शिमला में रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके 15 से ज्यादा साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया। गैंगस्टर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने साथियों से भी संपर्क तोड़ लिया था। वह बिना फोन के ही रह रहा था।

खुद का गैंग बनाकर चला रहा

एसीपी अपराध प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि गैंगस्टर ने स्कूल में रहते हुए पिता की पिस्टल से क्लासमेट की हत्या कर दी थी। उसके बाद से वह अपराध की दुनिया में शामिल हो गया। इसके बाद से आशु ने खुद का गैंग तैयार किया और वारदातों को अंजाम देने लगा। साल 2019 में ही आकाश पर दस रंगदारी के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उस पर झपटमारी, हत्या के प्रयास सहित दो दर्जन मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें