दस हजार रुपयों का इनामी बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली, बहादुरगढ़ व गुरुग्राम में चोरी, लूट, छीनाझपटी, हत्या का प्रयास सहित अवैध हथियार आदि अपराध की करीब दो दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले दस...
गुरुग्राम।दिल्ली, बहादुरगढ़ व गुरुग्राम में चोरी, लूट, छीनाझपटी, हत्या का प्रयास सहित अवैध हथियार आदि अपराध की करीब दो दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले दस हजार रुपयों के इनामी व वांछित बदमाश को अपराध शाखा सेक्टर-40 पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रोहिणी सेक्टर-24 की जेजे कॉलोनी निवासी प्रभात कुमार उर्फ सोनू उर्फ शाकाल उर्फ बंगाली के रुप में हुई है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस उससे अन्य वारदातों व उसके साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रीत पाल ने बताया कि आरोपी प्रभात उर्फ सोनू पर हरियाणा पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। यह वर्ष 2014 से गुरुग्राम पुलिस की मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में था।
उन्होंने बताया कि आठ अक्तूबर 2013 को थाना सुशांत लोक में सुशांत लोक फेज-1 के सी-ब्लॉक निवासी शिवानी बहल ने लिखित शिकायत देकर बताया था कि वह मूल रूप से यमुनानगर की मॉडल टाउन की रहने वाली है और बीते तीन साल से सुशात लोक के इसी मकान में रह रही है। पीड़िता ने बताया था कि आठ अक्तूबर 2013 को वह ऑफिस गई तो उसके पास एक पङोसी का फोन आया कि उनके घर में चोरी हो गई है। जब वह कार्यालय से वापिस घर आई तो उसने घर से आभूषण व कीमती सामान चोरी पाया। इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसपर सुशांतलोक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामले में आगे कार्रवाई करते हुए सेक्टर-40 अपराध शाखा के उप-निरीक्षक गुणपाल की टीम ने सात साल बाद आरोपी को मेट्रो विहार फेस-1, होलंबी कलां नई दिल्ली से काबू करने में सफलता हासिल की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने महिला के घर में चोरी करने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बहादुरगढ, दिल्ली व गुरुग्राम में अन्य चोरी, लूट, छीनाझपटी, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार इत्यादि अपराधों की करीब दो दर्जन वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।