आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर राख

गुरुग्राम पेज 2 लीड गुरुग्राम। अशोक विहार फेज-तीन में शनिवार रात को खाना

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 18 April 2021 11:40 PM
share Share

गुरुग्राम। अशोक विहार फेज-तीन में शनिवार रात को खाना बनाते समय लगी आग से 80 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। हालांकि, दमकल विभाग की मुस्तैदी से आग को पड़ोस में बने मकानों में जाने नहीं दिया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन 80 परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो गया। झुग्गियों में रहने वाले लोग मजदूरी, घरों में साफ-सफाई और कबाड़ी का काम करते है। अप्रैल महीने में तीसरी बार झुग्गियों में आग लगी है। अशोक विहार फेज-तीन में 800 गज के प्लॉट में 80 झुग्गियां बनी हुई थी और उन सब में लोग रह रहे थे।

शनिवार रात सवा नौ बजे खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने ज्यादातर झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया था। झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो रहा था। सूचना के 20 मिनट बाद मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंचीं और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकिल आग को देखते हुए पांच और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दो घंटे बाद देर रात ग्यारह बजे आग पर काबू पाया गया।

जल गया सारा सामान

भीम नगर फायर स्टेशन के अधिकारी फायर ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया कि आग को आसपास के मकानों में नहीं जाने दिया गया। सात दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर दो घंटे में काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि 80 झुग्गियों में सारा सामान जल गया था और एक स्कूटी भी जल गई। खाना बनाने के दौरान ही आग लगी हो सकती है। आग लगने के कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके को चपेट में ले लिया था।

लीकेज के कारण लगती है आग

वरिष्ठ फायर अधिकारी ईश्म सिंह कश्यप ने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पास गैस का कनेक्शन नहीं होता है। वह छोटे सिलेंडर रखते हैं और उसमें गैस भरवाते हैं। उसके बाद घर में खाना बनाने के लिए उनका प्रयोग करते हैं। ऐसे में जहां से यह लोग गैस भरवाते हैं, वह अवैध तरीके से भरते हैं। ऐसे में गैस भरने के बाद उनके पास लीकेज चैक करने के लिए उपकरण नहीं होते हैं। ऐसे में कई बार लिकेज सिलेंडर में खाना बनाने के आग लग जाती है।

तीन जगह झुग्गियों में लग चुकी आग

अप्रैल माह में एकदम से आग की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। सबसे पहले गांव नाथूपुर में बनी 700 झुग्गियां जल गई थीं। यहां पर भी खाना बनाने के दौरान ही आग लगी थी। नाहरपुर कासन में बनी 110 झुग्गियां जल गई थी। इसके बाद शनिवार रात को अशोक विहार फेज-तीन में बनी झुग्गियों में आग लगी। इसके अलावा सदर बाजार, राजीव नगर सहित कई अन्य जगह अप्रैल माह में आग लग चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें