Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांव80 JEE Mains Students Secure B Tech Admission at Gurugram University

जेईई मेंस देने वाले 80% छात्रों को बीटेक में दाखिला मिलl जेईई मेंस देने वाले 80% छात्रों को बीटेक में दाखिला मिला

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में बीटेक में प्रवेश के लिए ओपन काउंसलिंग आयोजित की गई। जेईई मेंस के 80% छात्रों को दाखिला मिला। 500 से अधिक छात्रों ने काउंसलिंग में भाग लिया। 200 छात्रों को बीटेक में प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 22 Aug 2024 05:53 PM
share Share

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जेईई मेंस देने वाले 80% छात्रों को गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) के बीटेक में दाखिला मिला है। गुरुवार को जीयू की ओर से दाखिले के लिए छात्रों की ओपन काउंसलिंग हुई। सुबह से लेकर देर शाम तक जीयू में काउंसलिंग के लिए छात्रों की आपाधापी रही। जिसमें जेईई मेंस देने वाले 180 छात्रों को और 12वीं कक्षा में 80% अंक पाने वाले 20 छात्रों को दाखिला मिला है। जो सीटे रह जाएंगी, उसके लिए दोबारा आवेदन मांगे जाएंगे। 500 छात्र ओपन काउंसलिंग में पहुंचे:

जीयू के बीटेक के छह कोर्स की 390 सीटों पर दाखिले के लिए एक हजार से आवेदन आए थे। इसमें कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) में, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) में, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक (साइबर सुरक्षा) में, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक में, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक (वीएलएसआई डिजाइन और प्रौद्योगिकी) में, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी कोर्स शामिल है। इन सीटो पर दाखिले के लिए 500 से अधिक छात्र काउंसलिंग में पहुंचे।

दो सौ छात्रों को बीटेक में दाखिला:

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष की निगरानी में छात्रों की ओपन काउंसलिंग हुई। बीटेक में दाखिले के लिए हरियाणा स्टेट टेक्नीकल एजुकेशन सोसायटी की ओर से फरवरी-मार्च संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। जिसके बाद छात्रों की काउंसलिंग कर बीटेक में दाखिला दिया गया। इसमें जेईई मेंस देने वाले छात्रों को पहले वरीयता दी गई और 90 प्रतिशत छात्रों को दाखिला दिया गया। इसके बाद 12वीं कक्षा में जिन छात्रों का 80 प्रतिशत से अधिक अंक थे। 10 प्रतिशत ही छात्रों को दाखिला मिला। देर शाम तक 390 में से 200 छात्रों का बीटेक में दाखिला हुआ।

-बीटेक में दाखिला लेने के लिए जेईई मेंस देने वाले 80 प्रतिशत छात्रों को प्रवेश मिला है। देर शाम तक काउंसलिंग कर 200 छात्रों को दाखिला हो चुका है। जो सीटे बचेंगी दोबारा से आवेदन लेकर काउंसलिंग होगी।

प्रोफेसर एसएस त्यागी, अध्यक्ष इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विभाग जीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें