Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांव69 thousand children given dose of pulio in Rewari

रेवाड़ी में 69 हजार बच्चों को पुलियो की खुराक दी

रेवाड़ी। बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 31 Jan 2021 11:30 PM
share Share

रेवाड़ी। बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बच्चों को पोलिया रोधी दवा पिलाकर जिले में पोलिया अनमूलन अभियान की शुरूआत की। जिले में पहले दिन बूथ स्तर पर 69640 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख 858 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सोमवार और मंगलवार को जिले में घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को यह दवा पिलाई जाएगी।

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि भावी पीढ़ी को पोलियो मुक्त रखने के लिए राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को एक साथ पोलियो खुराक पिलाना एक मात्र विकल्प है।किसी भी सूरत में इस अभियान के तहत कोई भी पात्र बच्चा इस दवा के सेवन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी भंयकर बीमारी का शिकार व्यक्ति न केवल अपने आप को असहाय महसूस करता है, बल्कि सामान्य जीवन व्यतित करने से भी वचिंत रहता है। उन्होंने कहा कि एक छोटे से विषाणु से फैलने वाली इस बीमारी से दूर रहने के लिए हमें अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस दवा के सेवन से स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। अगर बच्चे ने पहले इस दवा का सेवन कर रखा है तो भी अभियान के सफल बनाने के लिए दवा पिलाना आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें