Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांव64 new areas containment zones created due to increased infection

संक्रमण बढ़ने से 64 नए इलाके कंटेनमेंट जोन बने

गुरुग्राम। जिले में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते कंटेनमेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 24 April 2021 03:00 AM
share Share

गुरुग्राम। जिले में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। प्रशासन ने हाल ही में 64 नए संक्रमित इलाकों को कंटेनमेंट जोन की सूची में शामिल किया गया है। जिससे कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या जिले में अब 184 हो गई है। कंटेनमेंट जोन के नए आदेश गुरुवार को ही जिलाधीश डॉ यश गर्ग द्वारा जारी किए गए। जबकि इससे पहले जिले में 120 कंटेनमेंट जोन थे।

सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन बादशाहपुर और तिगरा इलाके में हैं। इन क्षेत्रों में बसी बहुमंजिला सोसाइटियों से लगातार नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। जिस कारण प्रशासन को यहां कंटेनमेंट जोन बढ़ाने पड़े हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से इन कंटेनमेंट इलाकों को सील कर वहां सेनेटाइजेशन और मास्क का उपयोग सख्ती से सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी कंटनेमेंट जोन में अभी तक आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं। आदेशानुसार इन इलाकों को अगले 14 दिनों तक कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में रखा जाएगा। यदि अगले 14 दिनों में यहां से कोई नया संक्रमण का मामला सामने नहीं आता, तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन की श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें