Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांव60 thousand devotees performed Jalabhishek in ancient Inchapuri Shiv temple

प्राचीन इंछापुरी शिव मंदिर में 60 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

पटौदी। हमारे संवाददाता। महाशिवरात्रि का पर्व मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घंटों लाइन में लगने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 11 March 2021 11:00 PM
share Share

पटौदी। महाशिवरात्रि का पर्व मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घंटों लाइन में लगने के बाद श्रद्धालुओं को जलाभिषेक का मौका मिला। इस मंदिर में लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

पटौदी खंड के गांव इंछापुरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दूर-दराज के श्रद्धालु देर रात से ही पहुंचने लगे थे, जिससे उन्हें जल्दी भोलेनाथ के दर्शन हो जाएं, लेकिन इसके बाद भी मंदिरन के बार दूर तक श्रद्धालुओं को दूर-दूर तक लाइन लगानी पड़ी। उन्हें लंबे इंतजार के बार भगवान शिव के दर्शन हुए। वहीं मंदिर परिसर में शिवभक्तों द्वारा जगह-जगह पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा बम-बम भोले के जयकारों की गुंज रही। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, गंगाजल, फूल, बेलपत्ते, केले, फ्रूड, प्रसाद आदि चढ़ाकर शिवभोले को नमन कर पूजा अर्चना की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटौदी थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर दीपक भारी पुलिस टीम के साथ मंदिर परिसर में ही तैनात रहे। हनुमान मंदिर के संचालक महंत गोपालदास, मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रमेश गर्ग, पंचायत समिति चेयरमैन राकेश यादव, ग्राम सरपंच बिजेंद्र यादव, श्रीभगवान नंबरदार, ओमकार, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें