रेवाड़ी में 58 तो बावल में 66 एमएम हुई बारिश
रेवाड़ी। चक्रवात का जबरदस्त असर रेवाड़ी में भी देखने को मिला। बुधवार को...
रेवाड़ी। चक्रवात का जबरदस्त असर रेवाड़ी में भी देखने को मिला। बुधवार को रेवाड़ी शहर में पिछले 24 घंटे में 58 एमएम बरसात दर्ज की गई। सुबह चार बजे सेे देर शाम समाचार लिखे जाने तक बरसात जारी थी। दोपहर बाद आई मूसलाधार बरसात ने शहर को पूरी तरह जलमग्र कर दिया। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर बारिश के कारण पेड़ व बिजली के तार भी टूट गए, जिससे बिजली बाधित रही। निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं प्रशासन की लापरवाही के कारण कोसली अनाज मंडी में खुले में पड़ेे सैकडों क्विंटल गेंहू भीग गया, लेकिन प्रशासन की ओर से खुले में पड़े गेहूं को ढकने का भी प्रयास तक नहीं किया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के चार बजे ही बारिश शुरू हो गई थी। उसके बाद रूक-रूक कर रिमझिम बारिश होती रही। दोपहर बाद शहर में जोरदार मूसलाधार बारिश हुई। इतना ही नहीं शहर से लेकर गांवों तक की सड़कें झील बनी रही। जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हुई। जर्जर सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से लोग खासे परेशान दिखे। कई जगह दो गड्डों में फंसकर बाइक चालक घायल भी हुए। बुधवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
गाड़ियों पर गिरा पेड़: शहर की तहसील के समीप मेन सड़क किनारे खड़ी कारों पर अचानक एक पेड़ तेज आवाज के साथ गिर गया। गनीमत यह रही कि बरसात के चलते रोड पर आवागमन कम था और खड़ी कारों में कोई नहीं बैठा था। नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। इसके साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में कई जगहों पर पेड़ व पोल टूटने की जानकारी मिली। जिससे अनेक गांवों में बिजली बाधित है। लगातार हो रही बरसात के कारण इन्हें दुरस्त करने का कार्य भी नहीं हो सकता।
अगले 48 घंटे ओरंज अलर्ट: चक्रवात तूफान ताउ ते के कारण पूरे प्रदेश में ओरंज अलर्ट जारी किया गया है। ताउ ते का असर दो दिन पहले ही शहर में दिखना शुरू हो गया था। मंगलवार को पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए तो बुधवार को पूरे दिन झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगर इसी तरह रेवाड़ी में बारिश होती रही तो यहां के लोगों को आने वाले समय में भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
बावल में 66 तो रेवाड़ी में 58 एमएम हुई वर्षा: पिछले 24 घंटे में बावल में जहां 66 एमएम वर्षा दर्ज की गई, वहीं रेवाड़ी में 58 एमएम बरसात हुई। वहीं मनेठी में 30 एमएम, पाल्हावास में 30 एमएम, धारूहेड़ा में 12 एमएम, डहीना में 27 एमएम, कोसली में 31 एमएम व नाहड़ में 44 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।