ड्यूटी में लापरवाही करने वाले 5 कम्प्यूटर ऑपरेटर सस्पेंड
रेवाड़ी। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई ड्यूटी में...
रेवाड़ी। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई ड्यूटी में लापरवाही करने पर डीसी यशेन्द्र सिंह ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए 5 कम्प्यूटर ऑपरेटरों को हटा दिया है।
गौरतलब है कि कोविड-19 से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुछ कम्प्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें डीआईटीएस के मध्यम से लगी महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश, लक्ष्मी, अमरदीप, कार्तिक कौशिक व जीतू सिंह भी शामिल थे। जिनकी ड्यूटी कोविड के लिए स्वास्थ्य विभाग में लगाई थी। लेकिन इन पांचों ऑपरेटरों ने सीएमओ कार्यालय में रिपोर्ट ही नहीं की। उपायुक्त ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई करते हुए इन कम्प्यूटर ऑपरेटरों को तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश जारी कर दिए।
डीसी ने कहा कि कोविड में ड्यूटी होना बेहद ही संवेदनशील जिम्मेदारी है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी को समर्पित होकर और ईमानदारी से अपनी डयूटी का निर्वहन करना चाहिए। उक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की ड्यूटी कोविड में लगाई थी, मगर वे ड्यूटी पर पहुंचे ही नहीं। इसलिए उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है। किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा ड्यूटी के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।