48 संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत
गुरुग्राम। कार्48 संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत 48 संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत 48 संक्रमित मरीज मिले, एक की...
गुरुग्राम। जिले में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 48 नए मरीज मिले। इसी के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 59077 हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में एक और संक्रमित मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 358 पर पहुंच गया। राहत इस बात की रही कि मंगलवार को 44 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हो गए। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 346 रह गई है।
सक्रिय मरीजों में से 308 का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है। जबकि 38 संक्रमित मरीज अभी विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। कोरोना जांच के लिए मंगलवार को भी जिले में 3105 नमूने लिए गए। इनमें से 282 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई। वहीं 2823 नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्रित किए गए। मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की उनमें से 40 संक्रमित मरीज नगर निगम खेत्र से मिले। जबकि सात मरीज पटौदी ब्लॉक से और एक मरीज सोहना ब्लॉक से मिला। 1878 नमूनों की जांच रिपोर्ट सरकारी लैब से आना अभी भी बाकी है।
गुरुग्राम@24
कुल संक्रमित मरीज 59077
मौत 358
मरीज ठीक हो चुके 58373
24 घंटे में मिले मरीज 48
24 घंटे में नमूनों की जांच 2500
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।