वैक्सीन की 45 हजार डोज आज जिले में पहुंचेगी
गुरुग्राम। कोरोना वैक्सीन का इंतजार गुरुवार को खत्म हो जाएगा। कुरुक्षेत्र में बने राज्य...
गुरुग्राम। कोरोना वैक्सीन का इंतजार गुरुवार को खत्म हो जाएगा। कुरुक्षेत्र में बने राज्य स्तरीय वैक्सीन स्टोर से कोविशील्ड वैक्सीन की 44 हजार 950 डोज गुरुवार दोपहर तक पटौदी में बनाए गए जिला वैक्सीन स्टोर पर पहुंच जाएंगी। वैक्सीन कड़ी सुरक्षा में लाई जाएगी।
जिला वैक्सीन स्टोर पर भी जिला प्रशासन ने बुधवार को ही सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करते हुए पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की स्टोरेज की सभी तैयारियों को भी बुधवार को अंतिम रूप दे दिया। शुक्रवार को वैक्सीन जरूरत अनुसार कोल्ड चेन सेंटरों पर भिजवा दी जाएंगी। शनिवार सुबह टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले स्टाफ कैरियर बैग में कोल्ड चेन सेंटर से वैक्सीन लेकर सेशन साइट पर पहुंचेंगे, जहां स्वास्थ्य कर्मियों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी।
मोबाइल वैक्सीन वैन रवाना कीं: वैक्सीन लेने के लिए जिले से मोबाइल वैक्सीन वैन को बुधवार शाम को ही रवाना कर दिया गया था। गुरुवार को वैक्सीन के जिले में पहुंचने के बाद पटौदी स्थित जिला वैक्सीन स्टोर पर जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग और सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव इसे प्राप्त करेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के साथ ही जिले में टीकारण शुरू हो जाएगा।
छह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए : गुरुग्राम जिले में पहले दिन छह वैक्सीनेशन साइटों पर टीकाकरण अभियान चलेगा। प्रत्येक साइटों पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।