कोरोना को मात देकर 322 मरीज स्वस्थ हुए

322 मरीजों ने क्रमण को मात देकर ठीक हो गए। स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या अब 22505 हो गई है। हालांकि, नए संक्रमित मरीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 17 Oct 2020 08:30 PM
share Share

गुरुग्राम। जिले में शनिवार को एक दिन में 322 मरीज संक्रमण को मात देकर ठीक हो गए। स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या अब 22505 हो गई है। हालांकि, नए संक्रमित मरीज मिलना अभी तक बंद नहीं हुए हैं। बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से संक्रमित 271 नए मरीजों की पहचान की। कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 25 हजार के पार पहुंच गया है। राहत इस बात की रही कि शनिवार को किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई।

कोरोना जांच के लिए शनिवार को भी 3002 नमूने लिए गए। इनमें से 785 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट की, तो वहीं 2217 नमूने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एकत्रित किए गए। शनिवार को मिले नए मरीजों में से 249 मरीज नगर निगम के दायरे में आने वाले शहरी क्षेत्र से मिले। जबकि 9 मरीज पटौदी और 13 मरीज सोहना ब्लॉक से मिले। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2445 रह गई है। अभी तक कुल 311342 नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें से 283200 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 1635 नमूनों की जांच रिपोर्ट सरकारी लैब से आना अभी बाकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें