Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांव25 under-construction buildings 15 shops and 150 DPC demolished

25 निर्माणाधीन भवन, 15 दुकानें और 150 डीपीसी तोड़ी

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता। डीटीपी की टीम ने भोंडसी में चा अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें 25 निर्माणाधीन भवन, 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 4 Feb 2021 03:04 AM
share Share

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता। डीटीपी की टीम ने भोंडसी में चा अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें 25 निर्माणाधीन भवन, 15 दुकानें और 150 भवनों की डीपीसी (नींव) को तोड़ दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

जिले में डीटीपी आरएस बाट की ओर से लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को डीटीपी की टीम ने भोंडसी क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई। टीम के साथ 100 पुलिसकर्मियों की टीम भी थी, जिससे अवैध निर्माण करने वाले लोग विरोध नहीं कर पाएं। इस दौरान टीम ने चार अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की, जिसमें एक स्थान पर 25 निर्माणाधीन भवनों को जेसीबी से ढहा दिया गया। इसके लिए 15 दुकानों को भी जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। इसके बाद टीम अन्य स्थान पर पहुंची। यहां टीम ने एक कॉलोनी में अवैध रूप से भवन निर्माण के लिए बनाई गई नींच को जेसीबी से उखाड़ दिया। डीटीपी आरएस बाट ने बताया कि जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें