सोहना में युवक की पीट-पीटकर हत्या
- रिठौज गांव की घटना, रात 10 बजे हुक्का पीने के लिए घर से निकला था- रिठौज गांव की घटना, रात 10 बजे हुक्का पीने के लिए घर से निकला था
सोहना। सोहना के गांव रिठौज में रविवार रात को 22 साल के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक के सिर और मुंह पर लोहे जैसी भारी वस्तु से हमला किया। परिजनों ने हत्या का शक तीन युवकों पर जताया है। फिलहाल सोहना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गांव रिठौज का हर्ष पुत्र अनिल एक निजी स्कूल की वैन चलाता था। इसके अलावा पिता के बिल्डिंग मैटीरियल के काम में हाथ बंटाता था। इसको लेकर घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक झोपड़ी डाली हुई थी। सोमवार सुबह करीब चार बजे हर्ष की मां उसे उठाने के लिए गई तो वह खून से लथपथ हालत में था। बेटे की हालत देखकर मां चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर परिजन और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। भोंडसी थाना के प्रभारी चंद्रभान मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण करके नमूने लिए।
रंजिश के चलते हत्या की आशंका
परिजनों ने पुलिस को बताया कि डेढ़ माह पहले गांव के कुछ युवकों के साथ उसका हुक्का पीने को लेकर विवाद हुआ था। इन लोगों ने हर्ष को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस को बताया कि रात को 10 बजे खाना खाने के बाद हुक्का पीने के लिए घर से बाहर निकला था। सुबह साढ़े चार बजे उसकी मां उसे देखने के लिए झोपड़ी में गई थी।
भारी वस्तु से पीटा गया
मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. दीपक माथुर ने बताया कि युवक के सिर और मुंह पर किसी भारी वस्तु से हमला किया है। अधिक खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हुई है।
वर्जन--
अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
- चंद्रभान, थाना प्रभारी, भोंडसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।