ट्रैक्टर की टक्कर से खिलाड़ी की मौत
सोहना के गांव सिलानी में 19 वर्षीय कुश्ती खिलाड़ी विवेक की सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। घटना शनिवार रात की है, जब वह और उसका चाचा खेत से लौट रहे थे। कोहरे के कारण वाहन दिखाई नहीं...
सोहना, संवाददाता। पलवल-सोहना मार्ग पर गांव सिलानी में सड़क पार कर रहा 19 वर्षीय कुश्ती खिलाड़ी की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। युवक एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी का छात्र भी था। खंड का गांव सिलानी निवासी विनोद ने सदर थाना सोहना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार की रात करीब दस बजे वह और उसका भतीजा विवेक खेत में फसल को पानी लगाकर पैदल घर आ रहे थे। वह जब पलवल-सोहना मार्ग को पार कर रहे थे तो उस समय घना कोहरा छाया हुआ था। वह आगे होने के कारण सड़क को पार कर गया, लेकिन जब विवेक सड़क पार रहा था तो उसे पलवल की तरफ से आया अज्ञात वाहन दिखाई नहीं दिया और उसके चालक ने विवेक को सीधी टक्कर मारने के बाद अपने वाहन को मौके से भगाकर ले गया। कोहरा अधिक होने के कारण ना तो वाहन का पता चला और न ही उसके नंबर नजर आए। उसने परिजनों को बुलाकर गंभीर हालत में विवेक को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है।
ट्रैक्टर चालक हिरासत में
सोहना सदर थाना ने गन्ना लेकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेते हुए उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में विवेक को सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर द्वारा मारी गई टक्कर से कूचलते हुए की फुटेज आ रही है। आरोपी ने अपने ट्रैक्टर को खंड के गांव खरौदा में खड़ा कर दिया था। सोहना सदर थाना पुलिस ने मृतक युवक के चाचा विनोद की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। ताकि उसके चालक की पहचान हो सके। पुलिस पलवल-सोहना मार्ग पर लगे घर-दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रहे हैं।
पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक को सीसीटीवी कैमरें की फुटेज के अनुसार की जा रही जांच में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। जांच और पूछताछ में दोषी पाए जाने पर ही गिरफ्तार किया जाएगा।
-जगजीत सिंह, प्रभारी, सदर थाना, सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।