शिविर में 150 लोगों ने कराई आंखों की जांच

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12ए स्थित विवेकानंद आरोग्य केंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट व जिला प्रशासन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 18 Feb 2021 10:50 PM
share Share

गुरुग्राम। सेक्टर-12ए स्थित विवेकानंद आरोग्य केंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट व जिला प्रशासन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 150 से अधिक लोगों ने की जांच की गई। यह शिविर आई केयर कैंपेन के तहत आयोजित किया गया था।

आरोग्य केंद्र पर गुरुवार सुबह से शिविर शुरू कर दिया गया था। शिविर में चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉक्टरों व उनकी टीम ने लोगों की आंखों की जांच की। आंखों के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी दी। मंडलायुक्त राजीव रंजन ने शिविर में आए लोगों से बातचीत कर उनसे फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि हमें आंखों संबंधी किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। आंखों के मामले में जरा सी लापरवाही व्यक्ति के जीवन को अंधकारमय बना देगी। शिविर में सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने बताया कि बसई रोड स्थित निरामया चैरीटेबल ट्रस्ट के केंद्र पर 19, 20, 25, 26 तथा 27 फरवरी को कैंप लगाया जाएगा। 25 फरवरी को विवेकानंद चैरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर 12 में उन्हीं के केंद्र पर तथा अरुणोदय चैरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर 55 गुरुग्राम तथा 19 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाथुपुर तथा 23 फरवरी को लघु सचिवालय स्थित प्रथम तल पर कैंप लगाया जाएगा। इन शिविरों में कोई भी व्यक्ति अपेनी आंखों की जांच निशुल्क करा सकेगा। सभी को जांच के बाद दवाइयां और चश्मा आदि मुफ्त में दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें