Hindi NewsNcr NewsGurgaon News15 illegal constructions broken in Bhangraula

भांगरौला में 15 अवैध निर्माण तोड़े

जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने सोमवार को मानेसर के भांगरौला में अवैध कॉलोनियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 13 April 2021 03:00 AM
share Share
Follow Us on

जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने सोमवार को मानेसर के भांगरौला में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया। डीटीपी के तोड़फोड़ दस्ते ने 15 अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। निर्माणाधीन मकानों को तोड़ने के दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल के आगे विरोध नहीं कर सके। दस्ते के अधिकारियों ने चेतावनी दी कि दोबारा से निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

डीटीपी आरएस बाट एटीपी अशीष शर्मा, जेई आनंद के साथ दोपहर को भांगरौला पहुंचे। यहां पर दो अवैध कॉलोनियां काटकर निर्माण किए जा रहे थे। डीटीपी ने जेसीबी से कॉलोनियों में तोड़फोड़ शुरू की। 3 निर्माणाधीन घर, 2 गोदाम, 10 डीपीसी और दीवारों को ध्वस्त कर दिया गया। डीटीपी ने बताया कि 10 एकड़ में दो कॉलोनियां काटी गई थी। शिकायत मिलने पर इसका सर्वे किया गया तो मामला सही पाया गया। सभी को नोटिस देकर निर्माण बंद करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन निर्माण बंद नहीं हुआ तो अभियान चलाकर सभी अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी काटने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिससे दोबारा इस क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित कर निर्माण नहीं कर सके। इन कॉलोनियों की रजिस्ट्री की भी जांच होगी। संबंधित तहसील से इसकी रिपोर्ट ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें