फर्रुखनगर में 146 लोग पॉजिटिव मिले
फर्रूखनगर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर...
फर्रूखनगर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रणविजय यादव ने बताया कि फर्रुखनगर क्षेत्र मे पिछले आठ दिनों मे कोरोना संक्रमितों के 146 मरीजों की पुष्टि हुई है। 8 मरीज गुरूग्राम के विभिन्न निजी अस्पताल मे उपचाराधीन है। जबकि टेस्ट और लगातार वैक्सीन जारी है। रोजाना 125 से अधिक लोगों के टेस्ट एवं विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर 300 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अकेंद्र व राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अधिक से अधिक समय अपने अपने घरों में रहें, घर में रहते हुए अच्छा भोजन लें, अच्छी नींद व योगा से अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाएं, सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाएं, भीड़ में जाने से, भीड़ लगाने व एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।