133 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए
गुरुग्राम। कार् 133 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए 133 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए 133 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक...
गुरुग्राम। जिले में मंगलवार को एक ही दिन में 133 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए। संक्रमण से जंग जीतकर ठीक हो चुके मरीजों की संख्या अब 57939 हो गई है। हालांकि नए संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। मंगवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से संक्रमित 24 नए मरीजों की पहुचान की। इससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 58,588 हो गई है। जिले में कोरोना के अब 293 सक्रिय मरीज बचे हैं।
सक्रिय मरीजों में से 263 मरीजों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है। जबकि 30 संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। कोरोना जांच के लिए मंगलवार को भी 2450 नमूने लिए गए। इनमें से 205 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई। वहीं 2245 नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्रित किए गए। 1482 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी भी सरकारी लैब से आना बाकी है। मंगलवार को जिन नए लोगों में जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित की पुष्टि की उनमें से 22 संक्रमित मरीज नगर निगम के क्षेत्र से और एक-एक मरीज पटौदी व सोहना ब्लॉक से मिला।
गुरुग्राम@24
कुल संक्रमित मरीज 58588
मौत 356
मरीज ठीक हो चुके 57939
24 घंटे में मिले मरीज 24
24 घंटे में नमूनों की जांच 2000
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।