खाना बनाने के दौरान लगी आग में 110 झुग्गियां जलीं
गुरुग्राम। नाहरपुर कासन में बनी झुग्गियों में रविवार सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक...
गुरुग्राम। नाहरपुर कासन में बनी झुग्गियों में रविवार सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आसपास की सभी झुग्गियों तक पहुंच गई। आग देखकर वहां पर हा-हाकार मच गया। वहां पर एकदम भगदड़ भी मच गई। आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहले पुलिस पहुंची और लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पर लेकर गए। जिससे की कोई हताहत नहीं हो। उसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
12 बजे मिली सूचना
-वरिष्ठ फायर अधिकारी ईश्म सिंह कश्यप ने बताया कि सुबह 12 बजे आग की सूचना मिली थी नाहरपुर कासन की झुग्गियों में आग लग गई। सूचना के 15 मिनट बाद ही मौके पर गाड़ियां पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग काफी बड़े क्षेत्र में फैली थी,ऐसे में मौके पर 11 दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। दमकल कर्मियों ने चारों तरफ से आग को बुझाना शुरू किया। हवा का तेज रूख होने के कारण आग ने भयानक रूप धारण कर लिया था। आग को बुझाने में काफी दिक्कतें हो रही थी। इसके अलावा झुग्गियों में रखे दर्जन सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो रहा था। ऐसे में दमकल विभाग के कर्मचारी खुद को सुरक्षित रखते हुए डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग में सभी झुग्गियां और उनके रखा सामान पूरी तरह से जल गया। राहत की बात यह रहीं आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ।
मजदूर और घरों में काम करते है लोग
-रविवार को आग में जिन लोगों का सामान पूरा जल कर राख हो गया। वह सब मजदूरी और घरों में काम करते है। आग के बाद जले सामान को देखकर लोगों की आंखों में आंसू थे। हर कोई अपने सामान को देखकर परेशान थे। मजदूरों ने पुलिसकर्मी और दमकल कर्मियों को बताया कि काफी मेहनत करने के बाद यह सब जोड़ा था। लेकिन ऐसा कभी नहीं सोचा था कि कुछ ही मिनटों में सालों की मेहनत ऐसे में खत्म हो जाएगी। उधर महिलाओं और बच्चों का भी रो-रो कर बूरा हाल था।
तीन अप्रैल को जली थी 700 झुग्गियां
-तीन अप्रैल को तड़के नाथूपुर की झुग्गियों मे अचानक आग लग गई थी। देखते ही देखते कुछ घंटों में 700 झुग्गियां जलकर राख हो गई। दमकल विभाग ने 15 गाड़ियों की मदद से छह घंटे में आग बुझाई थी। यहां पर भी आग बुझानें में काफी दिक्कते हुई थी। आग के दौरान झुग्गियों में रखे सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो रहा था। इसके अलावा सात अप्रैल को पटौदी रोड स्थित दो दुकानों में आग लग गई थी। आग बुझाने में दमकल विभाग को 16 घंटे से ज्यादा का समय लगा था। दो अप्रैल को सेक्टर-50 स्थित किसान मंडी में आग लगी थी और 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।