Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gujarat natives deported from us reached ahmedabad airport from amritsar

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 33 गुजराती नागरिकों को लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा विमान

अमेरिका से निर्वासित गुजरात के 33 अवैध भारतीय अप्रवासियों को सोमवार को अहमदाबाद लाया गया। गुजराती नागरिकों को वापस लाने गए दो विमान अमृतसर से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादMon, 17 Feb 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 33 गुजराती नागरिकों को लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा विमान

अमेरिका से निर्वासित गुजरात के 33 अवैध भारतीय अप्रवासियों को सोमवार को अहमदाबाद लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि गुजराती नागरिकों को वापस लाने गए दो विमान अमृतसर से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे। अमेरिका से पंजाब के अमृतसर भेजे गए अवैध भारतीय अप्रवासियों के तीसरे बैच को अब उनके संबंधित राज्यों में भेजा जा रहा है।

भारतीय नागरिकों के तीसरे बैच को लेकर विमान दूसरे बैच के अमृतसर में उतरने के ठीक एक दिन बाद पहुंचा। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि कथित रूप से अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों के तीसरे बैच को लेकर विमान रविवार को अमृतसर में उतरा। इस विमान में 112 लोग सवार थे।

इससे पहले शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा दिया था कि निर्वासित लोगों के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वासित लोग अपने-अपने राज्यों में ले जाने से पहले कुछ घंटों के लिए अमृतसर में रहेंगे।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे लोग यहां आ रहे हैं, इसलिए यहां से कोई भी भूखा न रहे, हम व्यवस्था करेंगे। हमने उनके रहने की भी व्यवस्था की है। वे यहां कुछ घंटे रुकेंगे और फिर अपने-अपने राज्यों में चले जाएंगे क्योंकि विदेश मंत्रालय ने पहले ही उड़ानें बुक कर ली हैं।

इससे पहले 5 फरवरी को कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का एक विमान पंजाब के अमृतसर पहुंचा था।

13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेने की इच्छा व्यक्त की। पीएम मोदी ने मानव तस्करी के इको सिस्टम को खत्म करने की जरूरत बताई। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस इको सिस्टम को खत्म करने में पूरा सहयोग करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें