Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ग्रेटर नोएडाSeveral fall ill in Noida housing society residents suspect water contamination

नोएडा की बड़ी सोसाइटी में एक साथ 100 से ज्यादा बीमार, सबको उल्टी-दस्त

नोएडा एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं। निवासियों की आशंका है कि दूषित पानी की आपूर्ति इसके पीछे वजह हो सकती है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा, पीटीआईTue, 3 Sep 2024 06:24 AM
share Share

नोएडा एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं। निवासियों को आशंका है कि दूषित पानी की आपूर्ति इसके पीछे वजह हो सकती है। सुपरटेक इकोविलेज 2 में रहने वाले मीडियाकर्मी राज कुमार ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब सोसाइटी के निवासी सोमवार शाम वॉट्सऐप ग्रुप में पानी की कमी पर चर्चा कर रहे थे।

कुमार ने पीटीआई से कहा, 'एक निवासी ने ग्रुप पर बताया कि उसके बच्चे को डायरिया हो गया है और उल्टी कर रहा है। इसके बाद दूसरे निवासी ने भी उनके बच्चों में भी यही लक्षण बताए। इसके बाद बहुत से लोग इस तरह की शिकायत साझा करने लगे। कुछ ही देर में सामने आया कि सैकड़ों निवासी बीमार हो चुके हैं।' एक अन्य निवासी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि वाटर टैंक का प्रदूषित होना इसकी वजह हो सकता है। लोगों का आरोप है कि टैंक की सफाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। सफाई के दौरान इसको ठीक से नहीं हटाया गया। इसके कारण टैंक के जरिए घरों में पहुंचने वाले पानी का सेवन कर लोग बीमार हो गए।

श्रीवास्तव ने कहा, 'सभी घरों में एक ही पानी जाता है। सोसाइटी के बाजार में क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर ने पुष्टि की कि कई परिवारों ने उनसे इस तरह के लक्षणों के साथ संपर्क किया।' सोसाइटी के निवासियों का दावा है कि बीमार लोगों की संख्या 100 से अधिक है। हालांकि, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बीमार लोगों की सही संख्या और वजह का पता लगना बाकी है।

गौतमबुद्धनगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुनील शर्मा ने कहा, 'हमारी टीम जांच के लिए सोसाइटी में मौजूद है। टीम ने पिछली रात भी सोसाइटी का दौरा किया था। एक बार टीम से रिपोर्ट मिल जाए तो स्थिति साफ होगी।' सुपरटेक इकोविलेज 2 नोएडा एक्सटेंशन के सबसे बड़े सोसाइटीज में से एक है। इसमें करीब 20 हाईराइज टावर्स हैं, सभी में करीब 150 फ्लैट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें