ग्रेटर नोएडा टेकजोन-4 को जाम से मिलेगी राहत, नॉलेज पार्क-5 तक बनेगी सड़क; इन लोगों को फायदा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 से नॉलेज पार्क-5 तक नई सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। 80 मीटर चौड़ी यह सड़क 130 मीटर चौड़ी सड़क से सीधे जुड़ेगी। अगले चार महीने में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 से नॉलेज पार्क-5 तक नई सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। 80 मीटर चौड़ी यह सड़क 130 मीटर चौड़ी सड़क से सीधे जुड़ेगी। अगले चार महीने में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। इससे सेक्टर टेकजोन-4 में जाम से राहत मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए सड़कों को चौड़ा करने के साथ ही अवरुद्ध पड़ी सड़कों को पूरा करने पर भी जोर दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में प्राधिकरण ने गौड़ चौक से सूरजपुर पुलिस लाइन जाने वाली 60 मीटर चौड़ी सड़क को 130 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने के लिए ऐस सिटी गोलचक्कर से खैरपुर गोलचक्कर तक 80 मीटर चौड़े और लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग का नर्मिाण शुरू कराया है। 130 मीटर चौड़ी सड़क ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सीधे जोड़ती है।
इसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी प्रमुख सड़कों से जोड़ने की योजना है, ताकि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहा। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक मुख्य सड़क के साथ सर्विस रोड का भी निर्माण किया जाएगा। इससे आसपास के सेक्टरों और गांवों में जाने वाले लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। वहीं, 130 मीटर सड़क पर जाने वाले वाहन बिना किसी रुकावट के सीधे पहुंच जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा, 'ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम से राहत के लिए 60 मीटर चौड़ी सड़क को 130 मीटर से जोड़ने के लिए ऐस सिटी गोलचक्कर से नए मार्ग का नर्मिाण किया जा रहा है। यह मार्ग चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे टेकजोन-4 समेत क्षेत्र की अन्य सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।'
पांच यूटर्न बनाए जा चुके
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए गौड़ चौक पर अंडरपास का नर्मिाण किया जा रहा है। सड़कों के चौड़ीकरण के साथ यूटर्न का नर्मिाण हो रहा है। इसके अलावा गोलचक्करों का आकार छोटा किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब तक पांच यूटर्न का नर्मिाण पूरा हो चुका है।