ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर घटेगी वाहनों की स्पीड लिमिट, कितनी होगी नई रफ्तार
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगले महीने दिसंबर से वाहनों की स्पीड लिमिट कम कर दी जाएगी। एक्सप्रेसवे के साथ एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर भी यह व्यवस्था फरवरी महीने के मध्य तक बनी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने कोहरे में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
Noida-Greater Noida Expressway : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगले महीने दिसंबर से वाहनों की स्पीड लिमिट कम कर दी जाएगी। एक्सप्रेसवे के साथ एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर भी यह व्यवस्था फरवरी महीने के मध्य तक बनी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने कोहरे में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे करीब 24 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से 20 किलोमीटर का हिस्सा नोएडा के क्षेत्र में आता है। पिछले कुछ वर्षों में यहां काफी हादसे हो चुके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगले महीने के पहले-दूसरे सप्ताह से कोहरा पड़ने का अनुमान है। ऐसे में सड़क हादसों की आशंका अधिक बढ़ जाती है। इसको देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, एमपी टू एलिवेटेड रोड समेत शहर की छह सड़कों पर गति सीमा घटाई जाएगी। एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहन (चार पहिया) के लिए गति सीमा 100 से घटाकर 75 किलोमीटर कर दी जाएगी। भारी वाहनों के लिए रफ्तार 80 से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए 50 और भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार तय की जाएगी।
मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), मास्टर प्लान रोड नंबर-2 (सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास), मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (कालिंदी कुंज से सेक्टर-122) और रोड नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास) के अलावा डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर भी वाहनों की गति कम की जाएगी। इन जगह 80 से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार तय होगी। इसके अलावा जो भी 75 मीटर चौड़ी रोड हैं, वहां पर भी यही व्यवस्था रहेगी।
जानकारी देने के लिए बोर्ड लगेंगे
गति सीमा घटाने से संबंधित जानकारी देने के लिए नोएडा प्राधिकरण एक्सप्रेसवे और उससे पहले के रास्तों पर संबंधित जानकारी देने के लिए बोर्ड लगवाएगा। इसके अलावा कोहरे से बचाव के लिए ब्लिंकर भी लगाए जाएंगे। एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह प्राधिकरण के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस रिफ्लेक्टर भी लगवाएगा।