Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Greater Noida Eastern Peripheral Expressway two trucks and bus accident 19 passengers injured

ग्रेटर नोएडा : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, दो ट्रक टकराए; पीछे से बस भी भिड़ी, 19 घायल

ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया। कोहरे के चलते यहां एक के बाद एक तीन वाहनों की टक्कर में 19 लोग घायल हो गए। ईकोटेक फर्स्ट थाना पुलिस ने इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 09:38 AM
share Share

ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया। कोहरे के चलते यहां एक के बाद एक तीन वाहनों की टक्कर में 19 लोग घायल हो गए। ईकोटेक फर्स्ट थाना पुलिस ने इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आज एक बार फिर कोहरे और तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-1 की सीमा में घने कोहरे के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए। इसके बाद पीछे से आ रही बस भी ट्रक से टकरा गई, जिसके चलते बस में सवार लगभग 19 यात्री घायल हो गए।

यह हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल पर कासना से फरीदाबाद की तरह जाने वाले रोड पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

बता दें कि, पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर में धुंध और घना कोहरा की चादर छाई हुई है। इसके चलते लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

वायु प्रदूषण जनित बीमारियों से निपटने को तैयार रहने के निर्देश

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वायु प्रदूषण जनित बीमारियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। वार्ता के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ वायु गुणवत्ता में कमी आना आरंभ हो गया है। कई क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की बहुत खराब स्थिति बन गई है। इस स्थिति से बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका है।

पत्र में कहा गया है कि अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में वायु प्रदूषण से जनित परेशानियों और बीमारियों से निपटने के पर्याप्त प्रबंध किए जाने चाहिए। पत्र में कहा गया है कि वायु प्रदूषण से जनित बीमारियों से निपटने के लिए पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें