सरकार की आय 1 लाख करोड़ नहीं हो सकती, इनके पास मात्र...; आतिशी ने समझाया दिल्ली बजट का गणित
- नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली बजट को हवा-हवाई और झूठा बताया है। उन्होंने दावा किया कि सरकार की आय 1 लाख करोड़ रुपए हो ही नहीं सकती।

दिल्ली की भाजपा सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस बजट को दिल्ली सरकार ने ऐतिहासिक बताया है। मगर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी की नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इसे हवा-हवाई और झूठा बताया है। आतिशी ने इसकी वजहें भी गिनाईं।
सरकार की आय 1 लाख करोड़ नहीं
आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली सरकार के पास ना तो एक लाख करोड़ की आय है और ना ही हो सकती है। आतिशी ने कहा कि अगर आप टैक्स के आंकड़े देखिए तो जितने आंकड़े दिए गए हैं उससे कम से कम 5 हजार करोड़ रुपये कम टैक्स आएगा। 10 हजार करोड़ रुपये लोन कम आएगा। और केंद्र सरकार ने अभी तक दिल्ली के लिए एक रुपया भी अपने बजट में नहीं रखा है।
सरकार के पास मात्र 60 हजार करोड़
आतिशी ने बताया कि मैंने अनुमान लगाया था कि दिल्ली सरकार का वास्तविक बजट तकरीबन 78 हजार करोड़ है। लेकिन, आज मैं दिल्ली सरकार के कागजात सामने रखने वाली हूं। इससे साफ है कि दिल्ली सरकार को मालूम है कि एक लाख करोड़ तो छोड़िए 78 हजार करोड़ भी नहीं हैं। आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली सरकार के वित्त विभाग को पता है कि उनके पास केवल 60 हजार करोड़ रुपये हैं।
अप्रैल माह में इससे ज्यादा खर्च पर रोक
दिल्ली सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा 31 मार्च को जारी किए एक ऑडर के जरिए आतिशी ने अपनी बात रखी। इसका हवाला देते हुए आतिशी ने कहा कि सरकार के सभी विभागों को अप्रैल के महीने में 5 फीसदी बजट जो उन्हें दिया गया है उससे ज्यादा खर्च करने पर पाबंदी है।
60 हजार करोड़ का समझाया गणित
आतिशी ने अप्रैल के आंकड़ों को आधार बनाते हुए कहा कि इन आंकडों का हिसाब-किताब लगाइए तो एक लाख करोड़ का 5 फीसदी हुआ पांच हजार करोड़। यानी सरकार 12 महीनें में कुल 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। आतिशी ने इस आधार पर दावा करते हुए कहा कि सरकार को खुद पता है कि उनके पास 60 हजार करोड़ से ज्यादा राजस्व और बजट नहीं है। आतिशी ने कहा कि वास्तविक तौर पर दिल्ली सरकार के पास पैसा है ही नहीं।