Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gopal rai inspects narela singhu border to check grap implementation delhi police air pollution

अचानक नरेला-सिंघु बॉर्डर पहुंचे गोपाल राय, पुलिसवालों से की बात; राज्य सरकारों से क्या किया अनुरोध

दिल्ली में जारी प्रदूषण के कहर के बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नरेला-सिंघु सीमा का निरीक्षण किया। राय ने कहा, 'आप सरकार दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। ग्रैप 4 लागू होने के बाद प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। एएनआईSat, 23 Nov 2024 05:22 AM
share Share

दिल्ली में जारी प्रदूषण के कहर के बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नरेला-सिंघु सीमा का निरीक्षण किया। वे यहां ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण के कार्यान्वयन को देखने के लिए आए थे। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली में पंजीकृत बीएस-4 और डीजल से चलने वाले मध्यम माल वाहनों (एमजीवी) और भारी माल वाहनों (एचजीवी) के संचालन पर प्रतिबंध है। मीडिया से बात करते हुए राय ने शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आप सरकार की कोशिशों पर बात की।

गोपाल राय ने कहा, 'आप सरकार दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। ग्रैप 4 लागू होने के बाद प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आज हमें कई शिकायतें मिली हैं कि वाहनों को बिना उचित जांच के दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है, इसलिए मैं खुद इसका निरीक्षण करने आया हूं।' उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर निगरानी के लिए तैनात अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे ग्रैप 4 लागू होने तक अपनी ड्यूटी ठीक से करें।

आप नेता ने कहा, 'हम (दिल्ली सरकार) प्रदूषण में अपनी हिस्सेदारी कम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह भी सच है कि वायु प्रदूषण पूरे उत्तर भारत में मौजूद है।' उन्होंने कहा, 'मैं सभी राज्य सरकारों से भी अनुरोध करता हूं कि वे दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन करें, ताकि हम प्रदूषण के स्तर को कम कर सकें।' दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब होने के चलते ग्रैप का चौथा चरण 18 नवंबर सुबह 8 बजे से प्रभावी है। इस बीच, रेलवे बोर्ड ने केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग समय पर काम करने की घोषणा की है।

बोर्ड ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निजी वाहनों का उपयोग करते समय कारपूल करने की भी सलाह दी है। बोर्ड ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा, 'दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में खतरनाक वायु गुणवत्ता के स्तर के कारण, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने दिल्ली/एनसीआर में स्थित अधिकारियों के संबंध में निम्नलिखित उपाय अपनाने की सलाह दी है।' प्रदूषण के चलते सुबह की सैर के लिए निकलने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें