Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Good news for Greater Noida West residents time for end traffic jams is near

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए आई गुड न्यूज, ट्रैफिक जाम वाली टेंशन अब होने वाली है दूर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए 130 मीटर रोड पर इटेड़ा के पास बन रहे यूटर्न का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाMon, 26 Aug 2024 02:34 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए 130 मीटर रोड पर इटेड़ा के पास बन रहे यूटर्न का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। उम्मीद है कि अगले महीने यह चालू हो जाएगा। इसके बनने से वाहन चालकों को इटेड़ा, शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक की तरफ जाने में काफी सहूलियत होगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में आबादी बढ़ने पर यहां आए दिन जाम की समस्या पैदा होने लगी है। पर्थला फ्लाईओवर खुलने के बाद 130 मीटर रोड स्थित सभी गोलचक्करों पर जाम लगता है। इससे निजात पाने के लिए कराए गए सर्वे में इटेड़ा गोलचक्कर को बंद कर गोलचक्कर के दोनों तरफ यूटर्न का इस्तेमाल कर ट्रैफिक को डायवर्ट करने की सहमति बनी थी। 

प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर रोड पर इटेड़ा के पास निर्माणाधीन यूटर्न का काम अंतिम चरण में है। अगले 10-15 दिनों में इसे चालू कर दिया जाएगा। इसके बनने के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक, शाहबेरी और इटेड़ा की तरफ से आने वाले वाहन सेक्टर-16बी पेट्रोल पंप के सामने बने यूटर्न का इस्तेमाल कर चारमूर्ति गोलचक्कर की तरफ जाएंगे। वहीं, एकमूर्ति गोलचक्कर की तरफ से आने वाले वाहन शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक जाने के लिए इटेड़ा गोलचक्कर के आगे चारमूर्ति की तरफ बने यूटर्न का इस्तेमाल करेंगे। 

बता दें कि, गौर सिटी के आसपास जाम खत्म करने के लिए अंडरपास बनाने की भी योजना है। इसके लिए कवायद चल रही है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक आर.ए. गौतम ने बताया कि इटेड़ा गोलचक्कर के पास यूटर्न का निर्माण पूरा होने वाला है। आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। अगले कुछ दिनों में यूटर्न चालू कर दिया जाएगा। जाम से निजात के लिए अन्य प्रयास भी किए जा रहे हैं।

रेडलाइट की मांग उठने लगी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए यहां रेडलाइट की मांग उठने लगी है। लोगों का कहना है कि गोलचक्कर हटाकर रेडलाइट लगाई जाए। गौर चौक पर रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आरसी पांडेय का कहना है कि मेट्रो और अंडरपास ही जाम को स्थायी रूप से खत्म कर सकता है।

बस-वे का निर्माण प्रगति पर

ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए 130 मीटर पर नए लेन का निर्माण किया जा रहा है। इसे बस-वे के रूप में विकसित किया जा रहा है। एकमूर्ति रोटरी से औद्योगिक सेक्टर-12 और सैनी गांव तक लगभग 4.5 किलोमीटर लंबे बस-वे का निर्माण तेजी से चल रहा है। भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें