टॉयलेट सीट में सोना, भाजपा ने सद्दाम हुसैन से की अरविंद केजरीवाल की तुलना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी तेज कर दी है। गुरुवार को दिल्ली भाजपा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी तेज कर दी है। गुरुवार को दिल्ली भाजपा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुआई में नेताओं और कार्यकर्ताओं केजरीवाल के आवास का घेराव करने निकले। हाल ही में 'आप' छोड़कर आए पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी हल्ला बोल में शामिल हुए। केजरीवाल पर 'शीशमहल बनवाने और टॉयलेट सीट चोरी' का आरोप लगाते हुए भाजपा ने प्रदर्शन किया। टॉयलेट सीट में सोना लगे होने का दावा करते हुए भाजपा ने केजरीवाल की तुलना इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन से भी की।
वीरेंद्र सचदेवा ने मंच से कहा, 'शीशमहल, राजमहल या भ्रष्टाचारी महल कोई भी संज्ञा दे दो, हम शुरुआत से कह रहे हैं यह करोड़ रुपए की काली कमाई का धंधा है, जो केजरीवाल ने कमाया है। हमने तो जिंदगी में कभी नहीं सुना की सोने का कमोड होता है, सद्दाम हुसैन के यहां था। इसका मतलब है कि अरविंद केजरीवाल की मानसिकता भी राजतंत्र वाली है, सद्दाम मंत्र वाली है। एक पिक्चर आई थी, टॉयलेट एक प्रेम कथा। अरविंद केजरीवाल तुमने एक नई प्रेम कथा लिखी है जिसमें सोने का कमोड है, सोने का वॉस बेसिन है। हमारी बहनें सोने का मंगलसूत्र बनवाती हैं और इसने सोना कहां लगवाया, वहां क्या होता है...।'
सचदेवा ने कहा कि पीडबल्यूडी विभाग सीएम को बंगला और इसमें सामान लगाकर देता है। जब सीएम आवास दिया गया था तो एक पेज में पूरा सामान लिखा गया था, जब वापस लिया गया तो 8 पेज भी कम पड़ गए। सोने का कमोड, सोने का वॉस बेसिन, चांदी का डिनर सेट, 50 लाख का कालीन, 8 लाख के पर्दे, करोड़ों रुपए के पर्दे, महंगे सोफे, 88 इंच वाले 16 टीवी और 10 लाख का फ्रिज।