Hindi Newsएनसीआर न्यूज़girlfriend killed by lover for put govt job condition for marriage, stabbed 23 times in greater noida

ग्रेटर नोएडा में शादी के लिए सरकारी नौकरी की शर्त रखने पर प्रेमिका का कत्ल, 23 बार चाकू से गोदा

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में शादी से इनकार करने पर एक आशिक द्वारा प्रेमिका की 23 बार चाकू से वारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक शनिवार रात युवती के घर पर शादी का प्रस्ताव लेकर आया था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 05:36 AM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी से इनकार करने पर एक आशिक द्वारा प्रेमिका की 23 बार चाकू से वारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक शनिवार रात युवती के घर पर शादी का प्रस्ताव लेकर आया था, लेकिन सरकारी नौकरी नहीं होने के चलते युवती और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर युवक ने वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी वीरेंद्र पुत्र बलजीत निवासी बुलंदशहर फिलहाल गाजियाबाद के विजयनगर में रहता है। वीरेंद्र और बादलपुर निवासी राखी के बीच लंबे समय तक प्रेम प्रंसग था, लेकिन राखी और उसके परिवार वालों ने सरकारी नौकरी लगने पर शादी की सहमति दे रखी थी। शनिवार को वीरेंद्र अचानक शादी का प्रस्ताव लेकर राखी के घर पहुंच गया। राखी की मां ने बेरोजगार बताकर उसके साथ बेटी की शादी करने से इनकार कर दिया। इससे वीरेंद्र गुस्से में आ गया और उसने राखी पर चाकू से एक के बाद एक 23 बार हमला किया और भाग गया।

घायल हालत में राखी को आनन-फानन में गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार रात ही में उसकी मौत हो गई। वीरेंद्र कई महीनों से बेरोजगार था। इसी दौरान राखी के परिजनों ने उसकी शादी की बात किसी अन्य जगह चला दी। इस बात की जानकारी वीरेंद्र को लग गई। इसके बाद वह गुस्से में राखी के घर पहुंचा और हमला कर दिया।

आरोपी युवक गिरफ्तार : पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी वीरेंद्र को कल्दा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। दोनों परिवार एक दूसरे से परिचित थे। आरोपी का रिश्ता युवती से तय हो चुका था। युवती के परिजनों की शर्त थी कि सरकारी नौकरी लगने पर ही शादी होगी। युवक की नौकरी नहीं लग रही थी। युवक लड़की पर शादी का दबाव बनाने लगा तो मां-बेटी ने शादी से मना किया।

बीए फाइनल वर्ष की छात्रा थी राखी

युवती के पिता राजेश कुमार फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं। राखी बादलपुर के कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट, बीए फाइनल की छात्रा थी। राजेश यहां से पहले मेरठ में परिवार के साथ रहते थे। कोरोना काल में राजेश बादलपुर आ गए।

शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा, ''शादी से इनकार करने पर युवती की हत्या की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें