बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची दिल्ली की छात्रा, थाने लेकर पहुंचे लड़के के घरवाले; टॉयलेट में गर्दन पर ब्लेड मारा
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने के शौचालय में 12वीं की छात्रा ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। वह दिल्ली से दोस्त से मिलने आई थी। दोस्त के परिजन ने छात्रा के घर पर बताकर उसे ले जाने के लिए कहा और छात्रा को लेकर थाने पहुंचे।
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने के शौचालय में 12वीं की छात्रा ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। वह दिल्ली से दोस्त से मिलने आई थी। दोस्त के परिजन ने छात्रा के घर पर बताकर उसे ले जाने के लिए कहा और छात्रा को लेकर थाने पहुंचे। छात्रा को ले जाने से उसकी मां ने मना कर दिया तो क्षुब्ध होकर उसने थाने के शौचालय में खुद को बंद कर ब्लेड से गर्दन काट ली। घटना रविवार देर रात की है, जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया।
दिल्ली की एक कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती है। इंस्टाग्राम के जरिये एक साल पहले उसकी दोस्ती शालीमार गार्डन में रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र से हुई थी। दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं और रविवार शाम चार बजे छात्रा शालीमार गार्डन पहुंची और पास के मंदिर में दोस्त को बुलाया। कुछ समय बाद छात्र के परिजन यहां आए और उन्होंने दोनों को साथ देखा तो उन्हें समाझाया और तुरंत छात्रा की मां को फोन किया।
छात्रा की मां ने बेटी को ले जाने से इनकार कर दिया। बाद में छात्र के परिजन रात आठ बजे उसे शालीमार गार्डन थाने ले गए, जहां पुलिसकर्मी ने भी छात्रा की मां से उसे ले जाने के लिए कहा तो उन्होंने फिर मना करते हुए फोन काट दिया। परिजनों की नाराजगी के चलते रात करीब साढ़े नौ बजे छात्रा थाने के शौचालय में गई और वहां ब्लेड से अपनी गर्दन पर प्रहार कर लिया। काफी देर तक छात्रा के बाहर नहीं आने पर गेट तोड़ा तो छात्रा लहूलुहान हालत में पड़ी थी। छात्रा को बाहर निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया।
एक माह पहले भी काट ली थी नस
छात्र-छात्रा में पूर्व में अनबन हुई थी, जिसको लेकर दोनों ने काफी दिनों बातचीत नहीं की। एक माह पूर्व भी छात्रा दोस्त को आत्महत्या करने का मैसेज भेजकर घर से चली गई थी। उसने कनॉट प्लेस पर अपनी नस काट ली थी। उस समय दिल्ली पुलिस को दोनों ने लिखकर दिया था कि वे एक-दूसरे से बात नहीं करेंगे। पुलिस ने दोनों की काउंसिलिंग भी की थी। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजन हालत में सुधार होने पर उसे अपने साथ ले गए। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस महकमे में हड़कंप मचा
थाने में छात्रा के आत्महत्या करने के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत थाना प्रभारी और एसीपी पहुंचीं। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। आधी रात तक जांच चली और उच्चाधिकारियों को पूरी रिपोर्ट दी गई। शौचालय में ब्लेड था या छात्रा अपने साथ लाई थी, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है। छात्रा शौचालय में अकेली जाती दिख रही है। छात्रा के परिजन ने लिखित में दिया है कि उन्हें कानूनी कार्रवाई नहीं चाहिए।