फरीदाबाद में छात्रा की हत्या से पहले हुआ था दुष्कर्म, दिवाली पर नगर निगम के वाटर टैंकर में मिली थी लाश
फरीदाबाद में दिवाली के दिन नगर निगम के पानी के टैंकर में मिली 12वीं की छात्रा की लाश के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। हालांकि, आरोपी ने छात्रा से दुष्कर्म करने की बात कबूली की है।
फरीदाबाद में दिवाली के दिन नगर निगम के पानी के टैंकर में मिली 12वीं की छात्रा की लाश के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। अपराध जांच शाखा सेक्टर-30 की टीम ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने छात्रा से दुष्कर्म करने की बात कबूली की है।
आरोपी ने घटना वाली रात छात्रा को सुनसान जगह पर अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। आरोपी ने पूछताछ में छात्रा की हत्या करने से इनकार किया है। लिहाजा पुलिस अब हत्या के आरोपी की तलाश में जुटी है।
31 अक्टूबर को शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया था। इस बाबत नगर निगम की ओर से सड़क पर पानी छिड़काव करने के लिए पानी का टैंकर भेजा गया था। चालक ने टैंकर पर चढ़कर ढक्कन खोला तो टैंक में लड़की की लाश पड़ी देखी। उसने तुरंत डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी के टैंकर को काटकर बाहर निकाला।
पूछताछ में दुष्कर्म करने की बात कबूली : सूत्रों की मानें तो पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म करने की बात कबूली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को वह देर रात एक जगह पर खड़ा था। उस दौरान एक लड़की को अकेली और परेशान पाया। उसने इसका फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया था।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
सूत्रों की मानें तो जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक को संदिग्ध माना गया। आरोपी की पहचान करने में ही पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह आरोपी की पहचान डबुआ कॉलोनी निवासी नितिन के रूप में की गई। वह डबुआ गाजीपुर रोड पर परिवार के साथ रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।
कुछ दिन से तनाव में थी छात्रा
मृतका की पहचान होने के बाद पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कुछ दिनों से तनाव में थी। उसकी तबीयत भी कुछ ठीक नहीं थी। बार-बार पूछने पर वह कुछ नहीं बता रही थी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच के लिए थाना और क्राइम ब्रांच की चार टीमें गठित की गई हैं। अभी युवती की हत्या का राज नहीं खुल सका।
मृतका की मां जांच से संतुष्ट नहीं
जानकारी के अनुसार, मृतका की मां ने बताया है कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस ने उन्हें अभी तक नहीं बताया कि किसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस किस तरह से जांच कर रही है यह जानकारी नहीं दे रही है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस की टीम उल्टा उन्हें ही डरा रही है ।