Hindi Newsएनसीआर न्यूज़girl accuse brother of rape for money sought help from youtuber ghaziabad police arrest both

पैसे ऐंठने को चचेरे भाई पर लगाया रेप का झूठा आरोप, यूट्यूबर की ली मदद; गाजियाबाद पुलिस को ऐसे मिला सुराग गाजियाबाद,

चार लाख रुपये ऐंठने के लिए चचेरे भाई को दुष्कर्म के केस में फंसाने की साजिश रचने वाली युवती और यूट्यूबर को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक युवती का अपने चाचा से विवाद चल रहा है। चचेरे भाई को फंसाने के लिए युवती ने दुष्कर्म की फर्जी कहानी रची थी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 12 Dec 2024 07:10 AM
share Share
Follow Us on

चार लाख रुपये ऐंठने के लिए चचेरे भाई को दुष्कर्म के केस में फंसाने की साजिश रचने वाली युवती और यूट्यूबर को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक युवती का अपने चाचा से विवाद चल रहा है। चचेरे भाई को फंसाने के लिए युवती ने दुष्कर्म की फर्जी कहानी रची थी। डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र की पप्पी कॉलोनी निवासी सरताज खान और मसूरी थानाक्षेत्र के कुशलिया गांव निवासी मुस्कान को गिरफ्तार किया है। सरताज और मुस्कान दूर के रिश्तेदार हैं।

पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि उसके परिवार का चाचा शकील के साथ मनमुटाव चल रहा है। करीब दो सप्ताह पूर्व दोनों परिवारों में मारपीट हो गई थी। उसने चाचा शकील और चचेरे भाई शोएब के खिलाफ मसूरी थाने में केस दर्ज कराया था। डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक मुस्कान चाचा के परिवार पर दबाव बनाकर चार लाख रुपये ऐंठना चाहती थी। इसके लिए मुस्कान ने सरताज से संपर्क साधा। सरताज ने खुद को एक यूट्यूब चैनल का पत्रकार बताते हुए मुस्कान के विरोधियों को सबक सिखाने की बात कही।

अलग-अलग तिथियों की शिकायत देखकर पुलिस को सुराग मिला

सरताज ने शिकायत में लिखा कि दो दिसंबर की रात मुस्कान घर में सोई थी। रात करीब दो बजे उसका चचेरा भाई शोएब छत के रास्ते आया और मुस्कान के साथ दुष्कर्म किया। सरताज ने तीन दिसंबर को मुस्कान के व्हाट्सएप पर शिकायत भेजी और प्रिंट लेकर मसूरी थाने जाने को कहा। किन्हीं कारणों से मुस्कान तीन दिसंबर को थाने नहीं जा सकी। इसके बाद सरताज ने मुस्कान का एक वीडियो मंगाया। इस वीडियो को सरताज ने आठ दिसंबर को एक्स पर डाला और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

इस पोस्ट में सरताज ने घटना आठ दिसंबर की बताई। इसके अलावा मुस्कान ने आईजीआरएस पोर्टल पर की शिकायत दी, इसमें भी घटना की तारीख अलग थी। अलग-अलग तारीख देखकर पुलिस को शक गहरा गया। पुलिस ने मुस्कान का मोबाइल खंगाला तो अलग-अलग तारीख की शिकायत व्हाट्सऐप पर मिल गईं, जो सरताज ने उसे भेज रखी थीं।

दिल्ली में भी दर्ज करा चुकी रेप का केस

डीसीपी के मुताबिक मुस्कान पिछले साल अपने गांव के एक युवक के खिलाफ दिल्ली के मयूर विहार थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करा चुकी है। उसने युवक पर आरोप लगाया कि जब वह नाबालिग थी तो उसने उसके साथ दुष्कर्म किया था। दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इस केस के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। डीसीपी का कहना है कि सरताज के खिलाफ पुलिस को साहिबाबाद और शालीमार गार्डन थाने में दो केस दर्ज मिले हैं। आरोपी झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर किन-किन लोगों से रकम ऐंठ चुके हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें