Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsYouth Seriously Injured in Money Dispute Attack in Sahibabad

युवक पर रंजिशन किया चाकू से हमला, 50 टांके आए

साहिबाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पैसे के विवाद के चलते एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे 50 टांके लगे। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 8 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
युवक पर रंजिशन किया चाकू से हमला, 50 टांके आए

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में पैसों को लेकर हुए विवाद की रंजिश में परिचित व उसके साथियों ने युवक पर धारदार हथियारों से वार कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को दिल्ली की जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गर्दन व आसपास के हिस्से पर 50 टांके आए। घटना पांच अप्रैल को रात की है, जिसमें रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शदीनगर में रहने वाले इमरान की शिकायत पर नसरू कबाड़ी, कैफ, लुकमान, जुन्नी, अर्शी, अनस उर्फ हथौड़ा व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इमरान ने बताया कि छोटे भाई अमन और लुकमान में पैसों का लेनदेन था। बीते दिनों लुकमान ने अपने 500 रुपये मांगे, जिस पर विवाद हुआ तो लुकमान ने अमन का फोन तोड़ दिया। कहासुनी हुई तो आसपास के लोगों ने विवाद शांत करा दिया। आरोप है कि लुकमान अपने साथियों को लेकर पांच अप्रैल की रात साढ़े नौ बजे उनके घर आ धमका और अमन के बारे में पूछने लगा। अमन नहीं था तो आरोपी बाहर चले गए। इसी दौरान अमन घर की ओर आता दिखा तो हमलावर उसकी ओर दौड़े। अमन जान बचाकर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। लाठी डंडे से पीटा और इसी बीच चाकू व छुरी निकालकर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अमन की गर्दन व आसपास के हिस्से में चाकू लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसी बीच भीड़ इकट्ठी होने पर हमलावर हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। वह अमन को लेकर पास के अस्पताल गए, जहां से जीटीबी रेफर कर दिया गया। इमरान का कहना है कि अमन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उसे 50 टांके लगाए गए हैं। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि केस दर्ज कर नसरू और कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों को भी तलाश रहे हैं। घायल की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें