Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsYouth Entrepreneur Development Scheme Interest-Free Loans for 2000 Youths in Ghaziabad

अच्छी खबर : उद्योग लगाने के लिए दो हजार युवाओं को बिना ब्याज ऋण मिलेगा

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गाजियाबाद में 2000 युवाओं को बिना ब्याज का ऋण मिलेगा। इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित पात्रों को 5 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा, जिससे वे अपना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 10 Jan 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on

-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं का मार्च तक करना है चयन -चयनित पात्रों को पांच लाख रुपये तक का दिया जाएगा ब्याज मुक्त ऋण

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में उद्योग लगाने के लिए दो हजार युवाओं को बिना ब्याज ऋण मिलेगा। इसके इच्छुक युवा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ताकि मार्च तक इन युवाओं को ऋण दिलाया जा सके और यह अपना उद्योग स्थापित कर सके।

युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसके तहत मार्च तक दो हजार युवाओं का चयन किया जाना है। अधिकारी बताते हैं कि जनपद समेत प्रदेश में रोजगार का स्तर बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभाग इस अभियान का प्रचार प्रसार कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा तादात में युवा ऑनलाइन आवेदन कर सके। इसके बाद युवाओं के दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिसके बाद दो हजार लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। फिर उन्हें योजना के तहत छोटे उद्यम स्थापित करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। ताकि युवा छोटा उद्योग स्थापित कर सके। इससे जिले में तेजी से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे, जिसका सभी आयु वर्ग के लोगों को फायदा होगा।

पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन

अधिकारी बताते हैं कि इस योजना के तरह मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के पोर्टल पर युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें पात्रता की शर्त भी तय की गई हैं, जिसमें आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही कौशल विकास मिशन, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, मेडिकल, नर्सिंग, ऑटोमोबाइल के डिग्रीधारियों को ऋण दिया जाएगा। आवेदक करने वाले की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें 50 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा।

पात्रों को ऋण दिलाने में करेंगे मदद

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों का चयन कर सूची तैयार की जाएगी। इस सूची के आधार पर ही उनके दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। फिर उन्हें बैंक से ऋण दिलाने के लिए आवेदन कराया जाएगा। साथ ही जिस बैंक में ऋण दिलाने का आवेदन कराया जाएगा, वहां समन्वय भी स्थापित किया जाएगा। ताकि आवेदकों को जल्द ऋण दिलाया जा सके।

रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे

इस अभियान के तहत जनपद में दो हजार छोटे उद्योग खुल सकेंगे। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जानकार बताते हैं कि प्रत्येक छोटे उद्योग में भी कम से कम सात से दस लोगों को रोजगार मिलता है। ऐसे में जनपद में काफी तादात में लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसमें युवा समेत सभी आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे।

उद्योगों को संख्या में होगा इजाफा

जनपद में सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योग है। इन छोटे उद्योगों के खुलने से सूक्ष्म उद्योगों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा। साथ ही अन्य युवाओं को भी उद्योग लगाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। जानकार बताते हैं कि इस प्रयास का लाभ यह होगा कि अन्य युवा भी उद्योग लगाने के लिए आगे आएंगे।

इस अभियान के तहत युवा उद्योग लगा सकेंगे, जिसका जनपद के युवाओं को ही फायदा होगा। युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसमें से दो हजार युवाओं को बिना ब्याज के ऋण दिलाया जाएगा।

--श्रीनाथ पासवान, उपायुक्त, उद्योग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें