मेरठ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में युवक को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और शव को मोर्चरी में...
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पैदल पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके चलते शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। एडीसीपी ट्रैफिक पियूष सिंह ने बताया कि रविवार रात दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर राहुल विहार के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत होने की सूचना मिली। सूचना पर यातायात निरीक्षक प्रथम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसमें पता चला कि करीब 45 वर्षीय युवक रविवार रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन की तरफ से पैदल सड़क पार कर रहा था। वह जैसे ही एक्सप्रेसवे के डिवाइ़डर को पार करके मेरठ से दिल्ली आने वाली लेन में पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से उसे जिला एमएमजी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच का कहना है कि मृतक के पास शिनाख्त संबंधी कोई दस्तावेज या सामग्री नहीं मिली है। शव मोर्चरी में रखवाकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ए़डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि एक्सप्रेसवे को पैदल पार करना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद युवक एक्सप्रेसवे पार कर रहा था और अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।