Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादYouth Commits Suicide in Dasna Jail After Rape Allegations Blames Victim s Parents

दुष्कर्म के आरोपी ने जेल में फंदा लगाकर आत्महत्या की

गाजियाबाद के डासना जेल में 21 वर्षीय युवक शिवम ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने किशोरी के माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया और माफी मांगी। शिवम ने किशोरी को लेकर फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 25 Sep 2024 06:03 PM
share Share

गाजियाबाद। किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में डासना जेल में बंद युवक ने मंगलवार रात बिजली के तार का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने किशोरी के माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही, उसने किशोरी से माफी भी मांगी है। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि दस सितंबर को हापुड़ के पिलखुवा थाना पुलिस ने खानी कटीरी बांगर थाना नरसैना जनपद बुलंदशहर निवासी 21 वर्षीय शिवम को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में जेल भेजा था। मंगलवार देर रात शिवम ने योगा हॉल के पीछे विद्युत कक्ष में बिजली के तार का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। रात में गिनती होनी पर एक बंदी कम मिलने पर खोजबीन शुरू हुई तो शिवम का शव फंदे पर लटका मिला। जेल अधीक्षक ने बताया कि स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बीच शव को उतारा गया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

किशोरी को लेकर हुआ था फरार

बताया गया है कि शिवम कुछ दिन पूर्व पिलखुआ थानाक्षेत्र से एक किशोरी को लेकर फरार हो गया था। किशोरी के परिजनों ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर शिवम को गिरफ्तार किया था। किशोरी के बयानों में दुष्कर्म की बात सामने आई थी। इस पर शिवम को बीती दस सितंबर को जेल भेज दिया गया था।

किशोरी के माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया

शिवम ने दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। उसमें लिखा है कि किशोरी के परिजनों ने जबरन दुष्कर्म का बयान दिलवाया था, जिसके चलते वह जेल में है। उसने किशेारी के माता-पिता को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में उसने किशोरी के माता-पिता को सास-ससुर कहकर संबोधित किया है। अंत में शिवम ने किशोरी से माफी भी मांगी है।

दिन में परिजनों से की थी बात

परिजनों का कहना है कि मंगलवार दोपहर शिवम ने फोन पर बातचीत की थी, लेकिन कुछ भी जाहिर नहीं होने दिया। शिवम के पिता सुंदर का कहना है कि बेटे को जबरन फंसाया गया था। उनका कहना है कि लगता नहीं कि शिवम ने खुद फंदा लगाकर आत्महत्या की हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें