पशुओं को जहर देने वाले को पकड़ा
मोदीनगर के बेगमाबाद गांव में एक युवक को पशुओं को जहर देने के आरोप में पकड़कर धुनाई की गई। एक महीने में कई भैंसों की मौत के बाद, पशु व्यापारी बिल्लू कुमार ने सीसीटीवी लगाकर युवक को कैमरे में कैद कर...

मोदीनगर। गांव बेगमाबाद सहित कई कॉलोनियों में पशुओं को जहर देने वाले युवक को पकड़कर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। बेगमाबाद निवासी बिल्लू कुमार पशु व्यापारी हैं। बिल्लू ने बताया कि एक माह भैंस की अचानक मौत हो गई थी। इसी तरह सोनू, इमरान, इंद्रपाल और भूषण की भैंस की भी मौत हो गई। इसके बाद बिल्लू ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। कैमरे में एक युवक पशुओं को कुछ देता हुआ कैद हो गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। रविवार को लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
एसीपी मोदीनगर का कहना है कि युवक के हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।