अपराधिक रिकार्ड छिपाकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज
मोदीनगर के गांव नाहली के रिहान ने अपना अपराधिक रिकॉर्ड छिपाकर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया। पुलिस को शिकायत मिलने पर जांच में रिहान के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्वनगर में कई अपराधिक मामले पाए गए। अब...
मोदीनगर,संवाददाता। गांव नाहली निवासी एक युवक ने अपना अपराधिक रिकार्ड छिपाकर पासपोर्ट बनवाने का मामला सामने आया है। दरोगा की तहरीर पर भोजपुर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। गांव नाहली निवासी रिहान ने पांच जनवरी 2024 को पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था। इसकी जांच भोजपुर थाने में आई। जांच में भोजपुर थाने में कोई भी अपराधिक रिकार्ड नहीं पाया गया। इसलिए पुलिस रिपोर्ट के आधार पर रिहान का पासपोर्ट जारी हो गया। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस उच्चाधिकारी को शिकायत दी कि रिहान के खिलाफ गौतमबुद्वनगर व गाजियाबाद के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है। शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने शुरु की तो पाया गया कि रिहान के खिलाफ गाजियाबाद व गौतमबुद्वनगर के थानों मे अपराधिक मामले दर्ज पाए गए। रिहान ने झूठा शपथ दिया था कि उसके खिलाफ कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उसने अपना अपराधिक रिकार्ड छिपाकर पासपोर्ट बनवा लिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह की तहरीर पर रिहान के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।