Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsYoung Woman Reports Viral AI-Generated Obscene Photo and Blackmail by Five Men

एआई से अश्लील फोटो बनाकर वायरल किए

खोड़ा थानाक्षेत्र की एक युवती ने 10 मई को पांच युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो वायरल की गई है, जिसमें उसका चेहरा लगाया गया है। आरोपियों ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 May 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
एआई से अश्लील फोटो बनाकर वायरल किए

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र निवासी युवती के एआई से अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पांच युवकों पर आरोप लगाते हुए 10 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई है। खोड़ा निवासी युवती ने बताया कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो में उसका चेहरा लगा था। फोटो अश्लील था, जिस पर अभद्र टिप्पणी लिखी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आकाश, राहुल, हिमांशु, मनीष और विकास अपने सोशल मीडिया अकांउट से फोटो डाल रहे हैं। आरोप है कि पांचों उसे ब्लैकमेल भी कर रहे हैं। कई बार कहने पर भी आरोपियों ने फोटो डिलीट नहीं किए।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें