Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादYoung Man Lost for 20 Years Found in Ghaziabad Police Searching for Family

थाने पहुंचकर युवक बोला, 20 साल पहले हुआ था अपहरण

खोड़ा थाने में एक युवक ने पुलिस से कहा कि उसका अपहरण 20 साल पहले हुआ था। युवक नोएडा से जैसलमेर ले जाया गया था और बीहड़ में बंद रखा गया। हाल ही में एक ट्रक चालक की मदद से वह दिल्ली पहुंचा। पुलिस युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 24 Nov 2024 09:20 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाने में शनिवार को एक युवक पहुंचा और कहा कि साहब मेरा घर नहीं मिल रहा। करीब 30 वर्षीय युवक ने कहा कि 20 साल पहले मेरा अपहरण हुआ था। उसके हाथ पर राजू नाम गुदा है। हालांकि वह परिजन या गांव किसी का नाम नहीं बता पाया, सिर्फ नोएडा ही बता रहा है। नोएडा पुलिस के साथ मिलकर पुलिस युवक के परिजनों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। करीब 30 साल का युवक शरीर पर फौजी यूनिफार्म जैसी जैकेट पहनकर खोड़ा थाने पहुंचा था। युवक ने बताया कि बीस साल पहले नोएडा से उसे कुछ लोग ट्रक में बैठाकर राजस्थान के जैसलमेर ले गए थे। बीहड़ में एक गांव के मकान में जंजीरों में बांधकर बैठा दिया, जिसके बाद भेड़ चराने का काम कराया जाने लगा। एक सप्ताह पहले दिल्ली का एक ट्रक चालक मिला, जिसकी मदद से वह ट्रक में सवार हुआ और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। तभी से वह दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा के बीच भटक रहा है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक अपने परिजन या गांव का नाम नहीं बता पा रहा है। उसका कहना है कि उसके मकान में चार कमरे थे और पास के स्कूल और मकान के बीच एक हनुमान मंदिर था। इसी आधार पर उसके परिजनों को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं। तब तक युवक को सभी रहने व खाने की व्यवस्था कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें