पत्नी से विवाद के बाद युवक ने गंगनहर में छलांग लगाई
मोदीनगर के गांव भनेड़ा में 28 वर्षीय राशिद ने पत्नी से विवाद के बाद गुरुवार सुबह गंगनहर में छलांग लगा दी। चाय न देने पर विवाद हुआ, जिसके बाद राशिद बाइक लेकर निवाड़ी पुल पहुंचा और नहर में कूद गया। पुलिस...
मोदीनगर। गांव भनेड़ा निवासी युवक ने पत्नी से विवाद के बाद गुरुवार सुबह निवाड़ी पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। गांव भनेड़ा में 28 वर्षीय राशिद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। गुरुवार सुबह समय पर चाय न देने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद राशिद बाइक लेकर घर से निकल गया। सुबह दस बजे के आसपास वह निवाड़ी स्थित नहर पर पहुंचा। उसने पुल पर बाइक खड़ी और गंगनहर में छलांग लगा दी। राहगीरों ने इसकी सूचना निवाड़ी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों से युवक की तलाश करा रही। जानकारी होने पर परिजन भी पहुंच गए। एसीपी का कहना है कि एनडीआरएफ को पत्र लिखकर युवक की तलाश के लिए बुलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।