Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsYoung Man Jumps into Ganga Canal After Dispute with Wife in Modinagar

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने गंगनहर में छलांग लगाई

मोदीनगर के गांव भनेड़ा में 28 वर्षीय राशिद ने पत्नी से विवाद के बाद गुरुवार सुबह गंगनहर में छलांग लगा दी। चाय न देने पर विवाद हुआ, जिसके बाद राशिद बाइक लेकर निवाड़ी पुल पहुंचा और नहर में कूद गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 16 Jan 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on

मोदीनगर। गांव भनेड़ा निवासी युवक ने पत्नी से विवाद के बाद गुरुवार सुबह निवाड़ी पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। गांव भनेड़ा में 28 वर्षीय राशिद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। गुरुवार सुबह समय पर चाय न देने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद राशिद बाइक लेकर घर से निकल गया। सुबह दस बजे के आसपास वह निवाड़ी स्थित नहर पर पहुंचा। उसने पुल पर बाइक खड़ी और गंगनहर में छलांग लगा दी। राहगीरों ने इसकी सूचना निवाड़ी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों से युवक की तलाश करा रही। जानकारी होने पर परिजन भी पहुंच गए। एसीपी का कहना है कि एनडीआरएफ को पत्र लिखकर युवक की तलाश के लिए बुलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें