Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsYoung Man Brutally Beaten Over Milk Payment Dispute in Modinagar

दूध के पैसे को लेकर विवाद में युवक को पीटा, हालत गंभीर

मोदीनगर के निवाड़ी कस्बे में केशवपुरी कॉलोनी में दूध के पैसे को लेकर विवाद में एक युवक की बुरी तरह पिटाई की गई। युवक सचिन कुमार ने 75 सौ रुपये का भुगतान नहीं किया था, जिससे दूध वाले ने अपने साथियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 23 Feb 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
दूध के पैसे को लेकर विवाद में युवक को पीटा, हालत गंभीर

मोदीनगर, संवाददाता। कस्बा निवाड़ी में केशवपुरी कॉलोनी में दूध के पैसे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेहरमी से पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कस्बा निवाड़ी की केशवपुरी कॉलोनी निवासी सचिन कुमार परिवार सहित रहते हैं। सचिन ने बताया कि दूध वाले के 75 सौ रुपये बकाया था। चार हजार रुपये दे दिए थे, लेकिन दूध वाला लगातार 75 सौ रुपये का ही तकादा कर रहा था। इस बात को लेकर विवाद हो गया। दूध वाले ने साथियों के साथ मिलकर उसपर हमला बोल दिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर शाकिर, नाजिम व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें