Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादYogi Adityanath Launches Integrated Traffic Management System in Ghaziabad

आईटीएमएस योजना से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) योजना का शिलान्यास किया। इस योजना के तहत 42 महत्वपूर्ण चौराहों पर आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 18 Sep 2024 12:36 PM
share Share

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम की इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) योजना का शिलान्यास किया। योजना के तहत शहर के 42 महत्वपूर्ण तिराहों और चौराहों पर आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। इनको कंट्रोल रूम से जोड़कर यातायात व्यवस्था को सुधारा जाएगा। जनपद में आठ लाख से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं। सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की समस्या रहती है। वहीं, यातायात नियमों के उल्लंघन से हादसे का खतरा रहता है। लोगों को राहत देने के लिए आईटीएमएस योजना पर काम शुरू होना है। योजना पर करीब 82 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर निगम ने योजना पर काम शुरू कराने के लिए टेंडर निकाला है। तीन कंपनी ने काम करने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सेफ सिटी के तहत लगाए सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ने के कार्य का भी शिलान्यास किया।

ये बदलाव देखने को मिलेगा

- सीसीटीवी कैमरे हाई रेजोल्यूशन और नाइट विजन के होंगे। यह 360 डिग्री पर घूम सकेंगे।

- आईपी बेस्ड कैमरे होने से इंटरनेट की मदद से स्थानीय स्तर से लेकर लखनऊ तक निगरानी हो सकेगी।

- कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ने में भी मदद मिलेगी। सड़कों पर ट्रैफिक अवैध वसूली रुकेगी।

- कैमरों की मदद से यातायात नियमों को तोड़ने वालों का ऑटोमैटिक ई-चालान होगा।

- नंबर प्लेट रीडर लगा होने के कारण यातायात नियम तोड़ने वालों का ई-चालान होगा।

- इमरजेंसी में ट्रैफिक डायवर्जन के संबंध में अनाउंसमेंट किया जाएगा।

- कैमरों के सामने से निकलने वाले हर वाहन को स्कैन कर डाटा सर्वर में फीड हो जाएगा।

अभी यह दिक्कत आ रही

- यातायात के नियम तोड़ने वाले वाहनों की पहचान नहीं हो पाती

- अपराध करने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाती

- जिले में बाहरी वाहन के प्रवेश करने पर पता नहीं रहता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें