Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादYogi Adityanath Launches Educational Projects Worth 318 25 Crores in Ghaziabad for Underprivileged Students

सरकारी स्कूल-कॉलेज बनने से जिले के गरीब छात्रों को मिलेगा लाभ

गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए 3182.5 लाख की शिक्षा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें मोदीनगर में 968.54 लाख का राजकीय महाविद्यालय और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 18 Sep 2024 01:23 PM
share Share

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधाओं की सौगात दी है। इसमें बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की योजनाएं शामिल हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र की कुल 3182.5 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सबसे बड़ी सौगात मोदीनगर में 968.54 लाख के बजट से तैयार राजकीय महाविद्यालय की है। इसके लोकार्पण से हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। वहीं, चार लाख 30 हजार से मुरादनगर में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य भवन, ऑडिटोरियम, 323.12 लाख से कस्तूरबा गांधी विद्यालय मुकीमपुर में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास का भी लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने जीजीआईसी विजय नगर में 226.66 लाख से हॉल, 10 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, जीआईसी नंदग्राम में 169.48 लाख से अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, जीजीआईसी प्रेमनगर लोनी में 82.75 लाख से हॉल, प्रयोगशाला का शिलान्यास किया। इसके अलावा जीआईसी मछरी मोदीनगर में 83.57 लाख से हॉल, प्रयोगशाला और पुस्तकालय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अतरौली में 74.06 लाख से हॉल, शौचालय और पुस्तकालय, जीआईसी त्योड़ी में 70.59 लाख से हॉल, पुस्तकालय और पेयजल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मतौर में 66.02 लाख से हॉल और पुस्तकालय, जीआईसी कलछीना में 47.46 लाख से हॉल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैदपुर हुसैनपुर डीलना में 52.03 लाख से स्वच्छ पेयजल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नूरपुर में 47.46 लाख से हॉल निर्माण, जीआईसी कुशलिया में 87.75 लाख से स्वच्छ पेयजल एवं अतिरिक्त कक्षों का निर्माण और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भदौली में 453.01 लाख से एकेडमिक और छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें