खोड़ा की कई योजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खोड़ा नगरपालिका परिषद की कई योजनाओं का लोकार्पण किया, जिनकी लागत 25 करोड़ रुपये है। इनमें प्रशासनिक भवन, हॉस्टल बैरक, कंपोजिट स्कूल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र शामिल हैं।...
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को खोड़ा नगरपालिका परिषद की कई योजनाओं को लोकार्पण किया। इन योजनाओं की लागत 25 करोड़ रुपये है। कुछ योजनाएं तैयार हो चुकी हैं, जबकि कुछ का काम अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री ने खोड़ा में 7.98 करोड़ रुपये से तैयार प्रशासनिक भवन, 1.4 करोड़ से तैयार हॉस्टल बैरक, संगम पार्क में 8.66 करोड़ से तैयार कंपोजिट स्कूल, 2.49 करोड़ की लागत से तैयार प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का लोकापर्ण किया। इसके अलावा 2.96 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम और इसी जगह पर एक करोड़ की लागत से पौधरोपण और आरसीसी रोड का लोकार्पण किया। सभी योजनाओं का निर्माण उत्तर प्रदेश जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस की 31वीं यूनिट ने किया है। कंपोजिट स्कूल, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का पूरा खर्च खोड़ा नगरपालिका की तरफ से किया गया है, जबकि प्रशासनिक भवन और हॉस्टल बैरक का निर्माण गृह एवं गोपन विभाग की तरफ से करवाया गया है। अब तैयार भवनों को संबधित विभागों को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।