यादव सिंह को अभी रहना होगा डासना जेल में
नोएडा टेंडर घोटाले के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह को अभी डासना जेल में ही रहना पड़ेगा। उन्हें उच्चतम न्यायालय से गाजियाबाद के तीनों मामले में जमानत मिल चुकी है। लेकिन यादव यादव सिंह ने सिर्फ दो...
नोएडा के पूर्व मुख्य अभियंता के जमानती का सत्यापन नहीं
नोएडा टेंडर घोटाले के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह को अभी डासना जेल में ही रहना पड़ेगा। उन्हें उच्चतम न्यायालय से गाजियाबाद के तीनों मामले में जमानत मिल चुकी है। लेकिन यादव यादव सिंह ने सिर्फ दो मामलों में जमानती पेश किया है। अदालत जमानतियों का सत्यापन करा रहा है।
सीबीआई के मुताबिक यादव सिंह पर टेंडर घोटाले में दो और आय से अधिक संपत्ति दर्ज करने का एक मामले में विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है। पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय से तीनों मामले में जमानत मिल गई। लेकिन यादव सिंह के अधिवक्ता ने अभी दो मामले में ही जमानती भरे हैं। अदालत जमानतियों के सत्यापन करा रहा है। अधिवक्ता ने अभी तक तीसरे मामले में जमानती पेश नहीं किया है। सीबीआई के सूत्र के मुताबिक पूर्व मुख्य अभियंता के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय, लखनऊ की अदालत में भी मुकदमा चल रहा है। लखनऊ के मामले में अभी उन्हें जमानत नहीं मिली है। इसलिए गाजियाबाद की सीबीआई की विशेष अदालत से जमानत पर रिहाई आदेश के बाद भी उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।