Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWorkers got away by stopping expressway work

एक्सप्रेसवे का काम रोककर मजदूरों को भगाया

गाजियाबाद | कार्यालय संवाददाता आकाशनगर में मकान तोड़ने का उचित मुआवजे की मांग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 22 Oct 2020 03:00 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद | कार्यालय संवाददाता

आकाशनगर में मकान तोड़ने का उचित मुआवजे की मांग को लेकर कई दिन से धरने पर बैठे लोगों ने बुधवार को मेरठ एक्सप्रेसवे का काम बंद करा दिया। एलिवेटेड रोड के पांच गार्डर लांच नहीं करने दिया। लोगों ने मजदूरों को भगा दिया। शाम को काम शुरू कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में नारेबाजी की।

डासना के पास आकाशनगर से मेरठ एक्सप्रेसवे निकल रहा है। प्रशासन और एनएचएआई ने निर्माण कार्य के लिए करीब 250 मकान तोड़े हैं। प्रशासन ने जमीन और मकान का मुआवजा दे दिया, लेकिन कुछ लोगों ने मुआवजा नहीं उठाया। वह उचित दर पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। लोग मांग मनवाने के लिए पिछले कई दिन से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन और एनएचएआई अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे। लोगों ने कुछ दिन पहले भाकियू भानु के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला था। कलेक्ट्रेट पर थाली और ताली बजाकर विरोध जताया गया। उस समय अधिकारियों ने आश्वासन देकर लोगों को लौटा दिया, मगर आकाशनगर में धरना खत्म नहीं किया। बुधवार को एनएचएआई अधिकारी और कार्यदायी संस्था के मजदूर धरनास्थल के पास ही निर्माण कार्य करने पहुंच गए। वहां एलिवेटेड रोड के पांच गार्डर लांच होने थे। लोगों ने उन सभी को भगा दिया। सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक काम बंद रहा। शाम को काम शुरू कराने के लिए पुलिस पहुंची। पुलिस कर्मियों को देखते हुए लोग नारेबाजी करने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें