हरतालिका तीज पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा 24 घंटे का निर्जल व्रत
गाजियाबाद में हरतालिका तीज पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से भगवान शिव-पार्वती की पूजा की। 24 घंटे तक निर्जल रहकर सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। विभिन्न सोसाइटियों में कार्यक्रम आयोजित किए...
- सोसाइटियों में आयोजित समारोह में महिलाओं ने सामूहिक रूप से की भगवान शिव-पार्वती की पूजा गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। हरतालिका तीज पर 24 घंटे तक निर्जल रहकर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना की। 16 श्रृंगार में सजी महिलाओं ने घरों और मंदिरों में शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने जीवन साथी की दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर जिले की विभिन्न सोसाइटियों में सामूहिक कार्यक्रम भी किए गए।
सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में सामूहिक रूप से महिलाओं ने हर तालिका तीज का त्योहार मनाया। सजी-धजी महिलाओं ने सामूहिक रूप से माता पार्वती की पूजा की और अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली तथा परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। पूजा के बाद हरतालिका तीज के महत्व को बताते हुए पारंपरिक लोक नृत्य, गीत तथा नाटक का मंचन हुआ। अर्चना, ज्योति, प्रियंका, सुनीता, नैंसी, निहारिका आदि मौजूद रहीं।
सजी-धजी सुहागिन महिलाओं ने सामूहिक रूप से सुनी तीज व्रत की कथाः
क्रॉसिंग रिपब्लिक के स्काई टेक फेज-दो में सामूहिक रूप से महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से हरतालिका तीज की पूजा की और तीज व्रत की कथा सुनी। माता पार्वती की श्रृंगार का सामान चढ़ाया। फल, फूल मिठाई, गुजिया एवं खजूर का विशेष प्रसाद वितरित किया। उससे पहले पूजा-आरती के बाद भगवान शिव-पार्वती की मूर्ति के सामने अखंड दीप जलाया गया। पूजा में मधुलिका श्रीवास्तव, अंजू सिंह, किरण पांडे, मीतू लाभ, रीना, सावित्री, अन्नू चौहान, सीमा, प्रियंका, अर्चना, सोनी, रूबी, आशा, नीलम और अंजू श्रीवास्तव शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।